For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diljit dosanjh : दलजीत के गीतों पर थिरके चंडीगढ़िए, भारी तादाद में पहुंचे युवा

04:08 AM Dec 15, 2024 IST
diljit dosanjh   दलजीत के गीतों पर थिरके चंडीगढ़िए  भारी तादाद में पहुंचे युवा
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्रमनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 दिसंबर
Advertisement

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शनिवार को हुए दलजीत दोसांझ के लाइव शो में उनके हजारों की तादाद में फैंस पहुंचे और जमकर दलजीत के गाने सुने। फैंस चिट्टे कुर्ते चादरे में स्टेज पर आए दलजीत दोसांझ को देख कर सीटियां बजाने लगे। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और असपास के प्रदेशों से पहुंचे उनके फैंस ने कहा कि वे दलजीत के लाइव शो को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। दिलजीत ने आते ही पंजा तारा गाने से कॉन्सर्ट की शुरुआत की। दलजीत ने एंट्री करते ही कहा ओए पंजाबी आ गए। कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। भगवंत मान ने लिखा- आज मुझे अपने छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और शांति मिली, जिन्होंने पंजाबी भाषा और गायकी को सीमाओं से परे पहुंचाया है।

दलजीत ने कार्यक्रम में अपने एक के बाद एक हिट गीत सुना कर लोगों को झूमने लगा दिया। इस दौरान सड़कों पर भी लोगों का जमघट लगा रहा और लोग दिलजीत की एक झलक पाने को बेताब दिखे। कॉन्सर्ट एरिया के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया था। ग्राउंड के अंदर सिर्फ वाईआईपी को ही पार्किंग की सुविधा मिली ।

Advertisement

शो से पहले सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के शो से पहले शनिवार को जीरकपुर में लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कत से झूझना पड़ा जिसके चलते आवाजाही करने वाले चालक घंटों जाम में फंसे रहे। शनिवार को जीरकपुर शहर में भारी ट्रैफिक जाम था, क्योंकि बड़ी संख्या में वाहन दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। लोगों ने कहा कि शंभू बैरियर बंद होने से जीरकपुर-पटियाला और चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की संख्या पहले से ही बढ़ गई । अंबाला से लौटे दीपक अग्रवाल ने बताया कि जीरकपुर में दलजीत के कार्यक्रम से जाम के कारण राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ जाने वाले लोगों के लिए दिक्कत ज्यादा बढ़ गई थी। ट्रैफिक में अचानक बढ़ोतरी का कारण दिलजीत दुसांझ का कार्यक्रम बताया गया, जिसने बड़ी संख्या में प्रशंसकों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में दिलजीत दोसांझ और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर चुकी थी।

Advertisement
Advertisement