Dilip Kumar Birthday: एक केस, एक सॉरी और खत्म हो गई दिलीप कुमार-मधुबाला की 9 साल की महोब्बत
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Dilip Kumar Happy Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन फिल्मी दुनिया में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। उन्होंने अपने पूरी करियर के दौरान हर फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाया। फिल्मों के साथ-साथ दिलीप साहब की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प और दर्द भरी है।
मधुबाला और दिलीप कुमार एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और इनके प्यार के किस्से आज भी फिल्म इंडस्ट्री में गूंजते हैं। मगर, एक जिद के चलते दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी का अंत हो गया।
हो चुकी थी मधुबाला और दिलीप की सगाई
कहा जाता है कि दिलीप कुमार और मधुबाला ने सगाई भी कर ली थी लेकिन फिर 'नया दौर' के लिए मधुबाला को साइन किया गया। फिल्म शूटिंग के लिए उन्हें 40 दिनों तक भोपाल में रहना था लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने मना कर दिया। इस तरह ‘नया दौर’ में मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला ने ले ली। वहीं, कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए अताउल्लाह खान ने बीआर चोपड़ा पर केस कर दिया। जवाब में बीआर चोपड़ा ने भी काउंटर मुकदमा दायर किया लेकिन इससे मधुबाला और दिलीप कुमार पर भी बात आ गई।
जानें क्या टूटा रिश्ता
ऐसा कहा जाता है कि दिलीप कुमार ने मधुबाला से शादी करने के लिए शर्त रखी थी कि उन्हें निकाह के बाद अपने पिता का साथ छोड़ना होगा। मगर मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप उनके पिता से माफी मांगें। कोर्ट-कचहरी और घमंड के चक्कर में लड़ाई इस हद तक बढ़ कि दोनों ने अपना 9 साल पुराना प्यार खत्म कर दिया।
अदालत ने किया सबकुछ बर्बाद
एक बार इंटरव्यू में मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण ने खुलासा किया था कि उनके पिता को दिलीप और मधुबाला की शादी से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन अदालत ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। मधुर ने कहा, "वह खेद उनका अहंकार बन गया और यह उनका अहंकार था कि मैं सॉरी नहीं कहूंगा। यह माफी उनके रिश्ते में डीलब्रेकर बन गई।"