मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Dilip Kumar Birth Anniversary: दिलीप साहब को याद कर भावुक हुई सायरा बानो ने किया , सुनाई मोहब्बत की दास्तां

04:41 PM Dec 11, 2024 IST

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Dilip Kumar Birth Anniversary:  बॉलीवुड के महान "ट्रेजडी किंग" दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उनकी प्यारी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिलीप साहब के साथ बिताए अपने समय की दिल को छू लेने वाली यादें साझा की।

इंस्टाग्राम पोस्ट में सायरा ने अपनी सबसे प्यारी यादों का एक मार्मिक वीडियो मोंटाज साझा किया, जिसमें बताया गया कि कैसे दिलीप कुमार की मौजूदगी ने उनके जीवन को बदल दिया। उन्होंने लिखा, "कुछ लोग आपके जीवन में हमेशा के लिए रहने के लिए आते हैं, हर संभव तरीके से आपका हिस्सा बन जाते हैं। ऐसा ही हुआ जब दिलीप साहब हमेशा के लिए मेरे साथ रहने के लिए मेरे जीवन में आए।"

Advertisement

जहां दुनिया दिलीप कुमार को उनके बेजोड़ अभिनय कौशल और महान स्थिति के लिए सम्मान देती थी, वहीं सायरा ने याद किया कि कैसे निजी तौर पर वह बिल्कुल अलग व्यक्ति थे। उन्होंने लिखा, "दुनिया के लिए, वे व्यवहार, संतुलन, शिष्टाचार और एक ऐसी उपस्थिति के प्रतीक थे जो एक कमरे को शांत कर सकती थी। फिर भी, जब भी वे मेरे आस-पास होते थे तो एक बच्चे की तरह बन जाते थे, जो कि चंचल, लापरवाह, सांसारिकता के बोझ से आजाद रहता था। वह न केवल मेरे लिए बल्कि दुनिया भर के लिए एक बड़ा तोहफा हैं।"

सायरा बानो ने एक दिल को छू लेने वाला किस्सा भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिलीप कुमार को यात्रा करना बहुत पसंद था और अक्सर वे परिवार को अपने साथ सहज यात्राओं पर बुलाते थे। उन्होंने कहा, "जब भी उन्हें शूटिंग से छुट्टी मिलती थी, तो वे हमें अपने साथ खूबसूरत जगहों पर चलने के लिए कहते थे। मेरे भाई सुल्तान के बच्चे, परिवार के अन्य लोग और मैं अक्सर इन ट्रिप पर उनके साथ जाते थे, जिससे हमारी कुछ सबसे प्यारी यादें बनती थीं।"

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ़ उन्हें विदा करने के लिए एयरपोर्ट गई थी। जब मैंने बताया कि मेरी शूटिंग रद्द हो गई है तो दिलीप साहब ने तुरंत मेरे लिए टिकट लेने के लिए अपने सचिव को भेजा और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैं उनके साथ एक भव्य शादी में जा रही थी। मैं उस साधारण पोशाक में पूरे समारोह में शामिल हुई जबकि दिलीप साहब मेरे साथ हाथ में हाथ डाले चल रहे थे।" सायरा ने कहा कि दिलीप कुमार की सादगी ने उन्हें सहजता से उनकी दुनिया का हिस्सा बनने की अनुमति दी।

सायरा ने बताया कि कैसे दिलीप कुमार घड़ियों, स्वेटर और कफ़लिंक जैसे मूल्यवान उपहार किसी को भी देते थे जो उनकी प्रशंसा करता था। उन्होंने कहा, "मैं उनके जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. मैं उन्हें सरप्राइज देने के लिए बढ़िया कश्मीरी स्वेटर, बेहतरीन घड़ी चुनती थी और वो उसे किसी को भी दे देते थे। मुझे एहसास हुआ कि वह अपने भीतर इतने संतुष्ट थे कि भौतिक संपत्ति उनके लिए कोई वास्तविक मूल्य नहीं रखती थी। उनकी कला, उनका परिवार और उनके द्वारा दिया और प्राप्त किया गया प्यार ही उनके लिए मायने रखता था। मेरे लिए, वह बस एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने साधारण को असाधारण बना दिया था। जन्मदिन मुबारक हो, यूसुफ जान!"

Advertisement
Tags :
102ND BIRTH ANNIVERSARYDainik Tribune newsDilip KumarDilip Kumar birthdaylatest newsSaira Banuदिलीप कुमार