एक ही दिन सब इंस्पेक्टर और रीट की परीक्षा से दुविधा
हिसार, 5 सितंबर (निस)
बेरोजगार असमंजस में फंसे हुए हैं कि हरियाणा में थानेदारी के लिए परीक्षा दें या फिर राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा में शामिल हों। उक्त दोनों के लिए परीक्षा एक ही दिन तय की गई है, हालांकि रीट परीक्षा की तिथि बहुत पहले तय की जा चुकी थी। आगामी 26 सितंबर, 2021 को हरियाणा भर्ती बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग में महिला व पुरुष सब इंस्पेक्टर की परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है, जबकि 26 सितंबर को ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का भी आयोजन करवाया जाना तय है। रीट की परीक्षा के लिए प्रदेश से कई परीक्षार्थियों ने भाग लेते हैं, जबकि सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए भी कई अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दोनों परीक्षाओं की तिथियां एक ही दिन होने के चलते अब बेरोजगारों के सामने दुविधा यह बन गई है कि हरियाणा में थानेदार बनने के लिए परीक्षा में शामिल हों या फिर राजस्थान में शिक्षा बनने के लिए रीट की परीक्षा में शामिल होना चाहिए।
रीट व सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने वाले निखिल यादव, मनीषा कुमारी सहित अन्य ने बताया कि रीट की परीक्षा तिथि पहले से ही घोषित की जा चुकी थी, जिसकी तैयारियां की जा रही थी कि एकाएक प्रदेश की सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा 26 सितंबर को ही घोषित कर दी। बेरोजगारों ने इसे बदलने की मांग उठाई है।