मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जर्जर फड़, पानी की टंकी से हादसे की आशंका

06:52 AM Mar 29, 2024 IST
समालखा में नयी अनाज मंडी में फैली गंदगी और उस पर मंडराते पक्षी। -निस
Advertisement

समालखा, 28 मार्च (निस)
नयी अनाज मंडी में गेहूं के सीजन की तैयारियों के दावों पर आढती एसोसिएशन ने सवाल उठाये हैं। यहां पर एक अप्रैल से गेहूं का सीजन शुरू होगा। किसानों को यहां मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। नयी मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह रूहल ने तैयारियों को नाकाफी बताते हुए कहा कि मंडी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है,पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। मंडी में 6 प्याऊ है जिनमें ज्यादातर खराब हैं। 3 शौचालय हैं जिनके ताले आज ही खोले गए हैं। मंडी में फड़ों के नीचे प्राइवेट सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई करवाई गई है। मंडी में एक फड़ 1985 का बना हुआ है जो जर्जर हो चुका है जिसको बदलने के लिए कई बार अधिकारियों को बोला गया है। गोहाना में जिस तरह जर्जर फड़ गिरा था उसी तरह इसका भी खतरा बना हुआ है। मंडी प्रधान बलजीत सिंह के मुताबिक अनाज मंडी में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 साल पहले बनाई गई पानी की टंकी अब खराब हो चुकी है जो काफी झुक गई है जिसके गिरने का खतरा बना रहता है। मार्केट कमेटी सचिव सविता जैन ने तैयारियां की जानकारी देते हुए दावा किया कि मंडी में साफ-सफाई से लेकर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई है। शौचालयों की समुचित व्यवस्था के लिए ठेके पर दिए गए हैं। गेहूं खरीद से लेकर उठान तक कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क से काफी नीचे जा चुके फड़ को ऊंचा उठाने के लिए पिछले डेढ़ साल से प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा जा चुका है। जन स्वास्थ्य विभाग की जर्जर पानी की टंकी को हटाने के लिए भी अधिकारी को लिखा गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement