मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर-59 इंडस्ट्रियल एरिया की खस्ताहाल सड़कें, उद्योगपतियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

07:30 AM Feb 07, 2024 IST
फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपते लघु उद्योग भारती हरियाणा के सहप्रभारी अरुण बजाज व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 6 फरवरी (हप्र)
लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ इकाई का एक शिष्टमंडल लघु उद्योग हरियाणा के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अरुण बजाज के नेतृत्व में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा से मुलाकात करने उनके कार्यालय सेक्टर-8 पहुंचा।
उद्योगपतियों ने सेक्टर-59 की बदहाल सड़कों का मुद्दा मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय सड़कें खराब पड़ी हैं। उद्योग के काम से कई बार अन्य उद्योग के प्रतिनिधियों का अन्य राज्यों से आना जाना लगा रहता है, लेकिन सड़कों पर गंदा पानी भरा रहना है और सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे होने से प्रदेश की छवि खराब होती है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उनके सामने यह समस्या अब तक नहीं आई थी। फरीदाबाद का उद्योग जोकि शहर की मजबूती है इस पर किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। वह इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़कों को दुरुस्त करवाने का काम शुरू करवाने का काम करेगे। इस मौके पर लघु उद्योग भारती इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी, कार्यकारिणी के सदस्य सुनील यादव, दिनेश शर्मा सहित सभी ने उनका धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement