For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दिग्विजय ने सर्विस रोड पर हादसे रोकने को कदम उठाने का किया आग्रह

08:01 AM Jun 19, 2024 IST
दिग्विजय ने सर्विस रोड पर हादसे रोकने को कदम उठाने का किया आग्रह
Advertisement

डबवाली (निस) : जजपा के पूर्व महासचिव दिग्विजय चौटाला ने एनएचएआई से नवनिर्मित अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे (भारतमाला) से सर्विस रोड पर आवागमन में दुर्घटनाएं रोकने हेतु कारगर उपाय करने का आग्रह किया है। उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन मंगल से संपर्क साध कर कहा कि हाईवे पर आने वाले वाहनों की गति काफी तीव्र होती है और ऐलनाबाद-डबवाली मार्ग कालांवाली-डबवाली रोड पर मांगेआना के निकट सहित अन्य मार्गों से मिलान वाले स्थानों से आने वाले वाहनों के मध्य दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है। जजपा नेता ने एक्सप्रेस हाईवे से सर्विस रोड कोई चौक अथवा कोई ऐसा चिह्न अंकित किया जाये ताकि वाहन चालक सजगता से अपना सफर कर सकें। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने चौटाला को जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×