दिग्विजय ने की युवा जोड़ो अभियान की शुरुआत
कैथल, 18 जून (हप्र)
युवाओं को जननायक जनता पार्टी से जोड़ने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला प्रदेशभर के दौरे पर निकले हैं। इसकी शुरुआत बुधवार को कैथल से की गई। जिसमे सबसे पहले हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी शाखा कौल में धरने पर बैठे छात्रों को अपना समर्थन दिया और अपने निजी कोष से 21 हजार की राशि देने की घोषणा की।
दिग्विजय चौटाला ने युवा जोड़ो प्रोग्राम के तहत कैथल जिले के चारों हलकों का दौरा किया, जिसमें युवाओ ने उनका स्वागत किया। कैथल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि युवा ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं, अगर युवा किसी भी पार्टी के साथ जुड़ता है तो वो पार्टी पीछे मुड़ कर नहीं देखती। उन्होंने भाजपा सरकार के ऊपर बोलते हुए उसे नकारा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पर अफसरशाही हावी है। सरकार की प्रशासन पर कोई लगाम नहीं है। उन्होंने सरकार से सीईटी की तारीख बढ़ाने की मांग की। मौके पर प्रधान महासचिव प्रो. रणधीर सिंह चीका, जिला अध्यक्ष अवतार चीका, पूर्व विधायक मक्खऩ सिंह, धूप सिंह माजरा, राजू पाई, रोशन ढांडा, चन्द्रभान दयोरा, दर्पण मित्तल, संदीप गढ़ी, बीरबल दलाल, सेवा बालू, बलवान कोटड़ा, मनप्रीत राजौंद, रेणू रोहेड़ा, सूबे सिंह कुराड़ व सोनू कोटड़ा मौजूद रहे।