मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अनुरोध की गरिमा

01:25 PM Aug 19, 2021 IST

एक बार आचार्य विनोबा भावे जी भूदान आंदोलन के अंतर्गत गांव-गांव जाकर भूमि दान का अनुरोध कर रहे थे। उनके साथ स्वयंसेवक युवाओं का दल था। एक जगह रास्ता भटक गये तो विनोबा एक खेत पर जाकर किसान से हाथ जोड़कर सही मार्ग पूछने लगे। किसान बहुत ही उत्साहित होकर बताने लगा। जब सही मार्ग मिल गया तो चलते-चलते युवकों ने विनोबा जी से पूछा कि आप इतनी याचना क्यों कर रहे थे तो यह सुनकर विनोबा जी बोले, ‘हम किसी भी अनजान से अपना हेतु सिद्ध करने के लिए उससे कठोर या आदेश वाले वचन कदापि नहीं बोलने चाहिए। हमें अपनी बात बहुत विनम्र अनुरोध के रूप में रखनी चाहिए और मधुर बोली में ही बात करनी चाहिए। किसी से कोई बात पूछते समय या किसी से मदद लेते समय हमें स्वयं को अधिक महत्वपूर्ण या ज्ञानवान दिखलाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। अपना आचरण एकदम ऐसा रखना चाहिए कि सामने वाला सम्मानित अनुभव करे। उसे लगे कि वह कोई महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहा है।’

Advertisement

प्रस्तुति : पूनम पांडे

Advertisement
Advertisement
Tags :
अनुरोधगरिमा