मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहरों से गांव पहुंचे गणमान्य, डाले वोट

10:54 AM Oct 06, 2024 IST
चरखी दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान शनिवार को मतदान के बाद उंगली पर लगा निशान दिखाते हुए। -हप्र

चरखी दादरी, 5 अक्तूबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए कई प्रतिष्ठित लोगों ने शहरों से गांव पहुंचकर अपने-अपने बूथों पर मतदान किया। गांव पातुवास के मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने मतदान कर कार्यकर्ताओं से मिलकर जीत का दावा किया। दादरी से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने दादरी में गीता निकेतन नर्सिंग स्कूल के बूथ पर मतदान करते हुए मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जीत रही है और जनता के आशीर्वाद से दादरी के विकास को आगे बढ़ाया जायेगा। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने अपने परिवार के साथ गांव लाड में मतदान किया। वहीं कांग्रेसी नेता व बाढड़ा के पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने अपने पैतृक गांव मांढी हरिया में बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने गांव के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

Advertisement

Advertisement