गुरुग्राम में 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे Diesel Powered Autos
गुरुग्राम, 7 दिसंबर (हप्र) : गुरुग्राम की सड़कों पर अब डीजल से चलने वाले ऑटो (Diesel Powered Autos)नज़र नहीं आएंगे। जिला प्रशासन ने जिला से डीजल ऑटो को हटाने की कवायद तेज कर दी है। डीसी अजय कुमार ने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
शहर की छवि सुधारने की कवायद
लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में डीसी अजय कुमार ने कहा कि किसी भी शहर की छवि को मजबूत बनाने में वहां की यातायात व्यवस्था का महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्होंने कहा कि आज देश विदेश में गुरुग्राम की एक मिलेनियम सिटी के रूप में अलग पहचान है। ऐसे में यहां आने वाले लोग अपने मन में गुरुग्राम शहर की एक बेहतर छवि लेकर जाएं इसके लिए हमें सामूहिक रूप से इस दिशा में कार्य करना होगा।
30 नवंबर को जारी हुये थे Diesel Powered Autosहटाने केआदेश
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा 30 नवंबर 2022 को दिए गए आदेशों के तहत एनसीआर क्षेत्र में सड़कों से डीजल ऑटो हटाने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। डीसी के मुताबिक गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर जिले के लिए 31 दिसंबर 2024 की समय सीमा तय की गई थी। साथ लगते अन्य जिलों के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय निर्धारण किया गया है।
सीएक्यूएम के आदेशों का पालन करने के निर्देश
सभी उपमंडल अधिकारी, क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये। इसमें कहा गया है कि सीएक्यूएम के आदेशों की पालना के तहत इस माह के अंत तक एक व्यापक अभियान चलाकर डीजल ऑटो पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश की आइकन सिटी है। इसे अंतरर्राष्ट्रीय शहरों के समकक्ष बनाने के लिए यहां पर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।
Petrol-diesel prices increased: पंजाब में पेट्रोल पर 61 पैसे व डीजल पर 92 पैसे की वृद्धि
'Diesel Powered Autos की रजिस्ट्रेशन जांचें'
बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से उपायुक्त ने कहा कि वे शेयरिंग ऑटोरिक्शा में सवारियों की क्षमता का भी ध्यान रखें। कुछ ऑटो रिक्शा चालक अपने ऑटो की क्षमता से ज्यादा सवारियों को ले जाते हैं। यदि कोई ऑटो बिना पंजीकृत नंबर के चल रहा है तो उसको इंपाउंड किया जाए। 18 साल से कम आयु का चालक ऑटो चलाता पाया जाए, तो उस ऑटो को भी इंपाउंड किया जाए।
जिले में चल रहे हैं 1015 Diesel Powered Autos
बैठक में क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एवं एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में गुरुग्राम जिला में सभी प्रकार के ईंधन से चलित ऑटो की संख्या 38 हजार 400 है। इसमें डीजल ऑटो की संख्या 1015 है।
'बिना पंजीकरण वाले ऑटो जांचें'
उन्होंने बताया कि एनजीटी के मेंडेट के तहत जिला में 1 जनवरी से डीजल ऑटो का पंजीकरण नहीं किया जा रहा। सड़कों से डीजल ऑटो हटाने के प्रक्रिया के तहत अभी तक 80 से अधिक ऑटो को इम्पाउंड किया गया है।
बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव सहित पुलिस व क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।