‘हरियाणा, यूपी से न आयें डीजल बसें’
नयी दिल्ली (एजेंसी) : बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों- हरियाणा और यूपी से डीजल चालित बसें न भेजने का आग्रह किया है। इस संबंध में दिल्ली की आप सरकार पत्र भी लिखेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कई प्रदूषण-रोधी उपाय घोषित किए, जिनमें मेट्रो ट्रेन के अतिरिक्त फेरे, सड़कों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी के 6,000 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती और भीड़भाड़ वाले 97 इलाकों में 1,800 से ज्यादा यातायात कर्मियों की तैनाती शामिल हैं। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के मद्देनजर यहां क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के दूसरे चरण के लागू होने के बाद राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों में अपने समकक्षों को पत्र लिखकर दिल्ली में डीजल बसें नहीं भेजने का आग्रह करेंगे।