मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद अस्पताल में मौत
06:45 AM Jan 24, 2025 IST
Advertisement
मोहाली (हप्र)
Advertisement
गांव जगतपुरा में घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की जमीन पर गिरने से सिर में गहरी चोट लगी, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 44 वर्षीय राजिंदर सिंह निवासी गांव जगतपुरा के रूप में हुई है। इस मामले में सोहाना पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू के बयान पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
Advertisement
Advertisement