महिला आयोग की उपाध्यक्ष के चालक से डायरी बरामद
सोनीपत, 16 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के रिश्वत मामले में गिरफ्तार निजी चालक कुलबीर से रिमांड के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक डायरी और कागजात बरामद किए हैं। इससे पहले कुलबीर का मोबाइल भी बरामद किया जा चुका है। एसीबी का मानना है कि डायरी और मोबाइल की जांच से कई अहम राज सामने आ सकते हैं। अदालत ने कुलबीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या है मामला
जींद के जुलाना निवासी जेबीटी शिक्षक अनिल ने एसीबी जींद को शिकायत की थी कि उनकी सब-इंस्पेक्टर पत्नी के साथ विवाद निपटाने के लिए महिला आयोग की उपाध्यक्ष के समक्ष सुनवाई के बाद एक लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। यह रिश्वत सोनिया अग्रवाल के चालक कुलबीर ने मांगी थी। अनिल के अनुसार, 12 दिसंबर को सुनवाई के बाद रिश्वत की यह मांग की गई और 16 दिसंबर को हिसार के जिंदल पार्क के पास पैसे देने के लिए बुलाया गया था। एसीबी टीम ने जाल बिछाकर कुलबीर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। साथ ही महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को भी प्रताप कॉलोनी स्थित उनके आवास से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया था।
एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष के चालक से डायरी बरामद की गई है। मोबाइल पहले ही जब्त कर लिया गया था। आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
-विपिन कादियान, डीएसपी, एसीबी सोनीपत