For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diarrhea in Himachal : ग्राम पंचायत दाडला के 3 गांवों में डायरिया का प्रकोप, 17 मरीज उपचाराधीन; 40 स्वस्थ

06:42 PM Jun 24, 2025 IST
diarrhea in himachal   ग्राम पंचायत दाडला के 3 गांवों में डायरिया का प्रकोप  17 मरीज उपचाराधीन  40 स्वस्थ
Advertisement

हमीरपुर, 24 जून (कपिल बस्सी)
Diarrhea in Himachal : सुजानपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत दाडला के तीन गांव गगाल, दरियाल और लोअर दाडला डायरिया की चपेट में आ गए हैं। बीते दो दिनों में इन गांवों में पांच दर्जन से अधिक लोग बीमार हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन गांवों के लिए अलग-अलग चिकित्सा टीमों का गठन किया।

Advertisement

पहले दिन 44 लोगों में डायरिया के लक्षण
टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित कीं और बीमारी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। विभाग के अनुसार, पहले दिन 44 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए थे। इनमें से अब 40 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पुन: सर्वे के दौरान 13 नए मामले सामने आए, जिनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, चार गंभीर मरीजों को सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस, जिंक और क्लोरीन की गोलियों सहित अन्य आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। कार्यकारी खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा भी किया गया है।

Advertisement

टीमों ने यह जानने का प्रयास किया कि संक्रमण किस कारण फैला। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी या भोजन के माध्यम से यह बीमारी फैली हो सकती है। इस संदर्भ में जल स्रोतों और पेयजल आपूर्ति के स्थानों से छह सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही संक्र मण के मुख्य कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल विभाग का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement