मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंबा में दो माह चलेगा डायरिया नियंत्रण अभियान

10:10 AM Apr 29, 2025 IST
डायरिया नियंत्रण अभियान के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल।

चंबा, 28 अप्रैल (निस)
डायरिया नियंत्रण अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में किया गया। उपायुक्त ने बताया कि 1 मई से 30 जून तक जिले में डायरिया नियंत्रण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस के दौरान 5 वर्ष तक की आयु के 53022 शिशुओं तथा बच्चों को ओआरएस व जिंक की दवा वितरित की जाएंगी। उपायुक्त रेपसवाल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। अभियान के तहत विभिन्न विभागीय और संस्थाओं की भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर उपायुक्त ने पंचायतीराज संस्थाओं से ग्रामीण स्तर पर जानकारी और जागरूकता को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । बैठक में जिला विकास अधिकारी ओमप्रकाश ठाकुर, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. करण हितेषी, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार, जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से वाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय यादव, खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement