डायमंड लीग नीरज का भाला 90 मीटर पार
08:30 AM May 17, 2025 IST
Advertisement
दोहा (एजेंसी) : भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के दोहा चरण में आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार कर ली। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। दो ओलंपिक पदक जीत चुके 27 वर्षीय चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं।
Advertisement
Advertisement