For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में स्थापित होगी डायलिसिस यूनिट

06:37 AM Aug 01, 2024 IST
पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में स्थापित होगी डायलिसिस यूनिट

पंचकूला, 31 जुलाई (हप्र)
पशु चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर (पीएएमसी) में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही, पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां डबल शिफ्ट भी लागू की जाएगी। यह दावा बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, जो पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पीएएचएस), पंचकूला के अध्यक्ष भी हैं, ने करते कहा कि पीएएमसी को इसकी व्यापक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस समय यहां हर महीने 10-15 किडनी फेलियर के मामले आते हैं। लेकिन ट्राइसिटी में पेट एनिमल के लिए कोई डायलिसिस सुविधा नहीं है। ऐसे में नई इकाई पशु चिकित्सा सेवा में इस कमी को पूरा करेगी। काउंसिल ने डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए 12 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए गवर्निंग काउंसिल ने पीएएमसी में डबल शिफ्ट भी लागू की है। मेडिकल सेंटर अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा। रविवार और सरकारी अवकाश के दिनों में सेंटर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक खुलेगा।
पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की होगी स्थापनाबैठक के दौरान यह भी बताया गया कि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(लुवास), हिसार के सहयोग से पीएएमसी में एक पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की स्थापना की जाएगी। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ. एलसी. रंगा, राजस्व सचिव रवि प्रकाश और लुवास के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. गुलशन नारंग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×