For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ‘शोधार्थियों के साथ संवाद’

07:33 AM Dec 02, 2023 IST
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ‘शोधार्थियों के साथ संवाद’
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय और अन्य। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 1 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को ‘शोधार्थियों के साथ संवाद’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उच्च कोटि के शोध के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने, नवीनतम टेक्नोलॉजी से कदमताल करने, इनोवेशन करने तथा समाज के लिए उपयोगी शोध करने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने शोधार्थियों को ग्रास रूट, लोकल स्तर पर समस्याओं के निवारण के लिए शोध करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि शोध कार्य समस्या निवारण उन्मुख होना चाहिए। राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी-इंडस्ट्री सहभागिता पर विशेष जोर देने की बात कही। इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार शोध कार्य की वकालत उन्होंने की। शोध कार्य के साथ शोधार्थियों को व्यायाम, योग, शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने तथा अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने का परामर्श भी कुलाधिपति ने दिया। राज्यपाल ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर विद्यार्थियों, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस गतिविधियों के प्रतिनिधियों, यूनिवर्सिटी आउटरीच, यूनिवर्सिटी कोर्ट आदि के स्टूडेंट सदस्य प्रतिनिधियों से भी संवाद किया।
टैगोर सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी और सुझाव दिए। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में एमडीयू की विकास यात्रा का विवरण देते हुए कहा कि एमडीयू रिसर्च-इनोवेशन में नूतन पहल कर रहा है। भविष्योन्मुखी रोडमैप के तहत उत्कृष्ट शोध संस्कृति की नींव एमडीयू में रखी गई है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने राज्यपाल-कुलाधिपति के सतत मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। स्वागत भाषण डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने दिया। आभार प्रदर्शन रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। डीन, सीडीसी प्रो. एएस मान, डीन आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement