For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वैश्य महाविद्यालय में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

07:45 AM Apr 06, 2025 IST
वैश्य महाविद्यालय में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित
भिवानी में शनिवार को मुख्य वक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 अप्रैल (हप्र)
वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की प्रभारी डॉ.कामना कौशिक के मार्गदर्शन में महाविधालय के सेमिनार हॉल में किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शिरकत की। संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला, संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह, राकेश शर्मा, डॉ विनोद अंचल, नवीन गुप्ता, राजेश कुमार, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कामना कौशिक द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा वर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर समय समय पर चल रहे समसामयिक मुद्दों की जानकारी होनी आवश्यक है जिसके लिए एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
संवाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का मतलब है देश में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराना। सरकार ने भारत में एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव रखा और एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा की संभावना का पता लगाने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि पक्ष, विपक्ष व समाज के हर वर्ग के सुझाव को ध्यान में रखकर एक राष्ट्र एक चुनाव पर मंथन किया जाए। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आम आदमी एवं राष्ट्र के लिए सहायक सिद्ध होगा। बार-बार चुनाव करने से देश का काफी पैसा एवं समय बर्बाद होता है। संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वपोषित विभाग की निर्देशिका डॉ प्रोमिला सुहाग, डॉ वंदना वत्स, डॉ. श्रुति रानी, स्वपोषित विभाग के समस्त प्राध्यापक गण सहित आदि स्वयंसेवक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement