For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारनौल में डायल 112 गाड़ी मकान में घुसी, महिला बाल-बाल बची

01:44 AM Jun 10, 2025 IST
नारनौल में डायल 112 गाड़ी मकान में घुसी  महिला बाल बाल बची
मकान में घुसी डायल 112 की गाड़ी। -हप्र
Advertisement
नारनौल, 9 जून (हप्र) : नारनौल में एक महिला बाल-बाल बची जब पुलिस की गाड़ी डायल 112 सुबह करीब साढ़े पांच बजे नहर के पास एनडी टू पंप हाउस के नजदीक एक मकान में जा घुसी। इससे मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं डायल 112 में बैठे ड्राइवर व अन्य पुलिसकर्मी व मकान के बाहर झाड़ू लगा रही महिला बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि हादसा नीलगाय से बचाव करते समय हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को वहां से निकाला।
Advertisement

नीलगाय से बच रहा था ड्राइवर, महिला बाल-बाल बची

शहर की पॉश कॉलोनी सेक्टर एक से थोड़ा आगे एनडी टू पंप हाउस के पास डायल 112 सुबह गश्त पर थी। इस गाड़ी पर एचकेआरएन के तहत लगा हुआ कर्मचारी अमन ड्राइवर है, वहीं हैड कांस्टेबल भीम इस गाड़ी में तैनात था। बताया जा रहा है कि गाड़ी को ड्राइवर न चलाकर इसको गाड़ी पर तैनात भीम चला रहा था। इस दौरान नील गाय गाड़ी के आगे आ गई। जिसके कारण गाड़ी चला रहा ड्राइवर इस पर नियंत्रण खो बैठा तथा डायल 112 ईआरवी गाड़ी वहां पर बने प्रोपर्टी का काम करने वाले राजेंद्र कुमार के मकान में जा घुसी। वहां पर सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति रह रहा है।

टीन शेड का पाइप तोड़ा, फिर मारी दीवार में टक्कर

गाड़ी इतनी तेज थी कि पहले गाड़ी ने वहां पर मकान के सामने लगी टीन शेड का पाइप तोड़ दिया। टीन शेड का पाइप तोड़ने के बाद गाड़ी सीधे मकान की दीवार में जा घुसी, घुसने के बाद भी गाड़ी के कई देर तक पहिए घूमते रहे। जिसके कारण गाड़ी दीवार के आर-पार तक चली गई।

Advertisement

दीवार के पीछे था बाथरूम, टाइल भी टूटी, महिला बाल-बाल बची

इस मकान की दीवार के पीछे घर का बाथरूम बना हुआ था। जिसमें महंगी टाइल भी लगाई हुई थी। वहीं पाइप आदि भी अच्छी कंपनी के लगाए हुए थे, मगर टक्कर के बाद मकान बाथरूम की टाइल व पाइप आदि भी टूटकर अंदर बाथरूम में गिर गए। जिससे बाथरूम में मलबा जमा हो गया।

वैसे तो पुलिस विभाग द्वारा अच्छी गाड़ियां डायल 112 में लगाई हुई हैं, मगर दीवार से जबरदस्त टक्कर हो जाने के बाद भी गाड़ी के एयर बैग नहीं खुले। इससे गाड़ी के ड्राइवर व दूसरे कर्मी को मामूली चोट लगी। वहीं पास में झाडू लगा रही सुरेंद्र नामक व्यक्ति की पत्नी भी इस हादसे में बाल-बाल बच गई।

डायल 112 गाड़ी का ईएसआई सस्पेंड, एचकेआरएन के तहत लगा चालक बर्खास्त

Advertisement
Tags :
Advertisement