मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डायल-112 ईवीआर ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

09:32 AM Mar 30, 2024 IST

रेवाड़ी, 29 मार्च (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित साबन पुल के पास रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग को डायल-112 ईवीआर (एमरजेंसी व्हीकल रिस्पोंस) गाड़ी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बावल थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान फरीदाबाद के बादशाहपुर के रतनलाल बिधुड़ी (74) के तौर पर हुई है। रतनलाल कार से जयपुर गए थे और बीती रात को वापस लौट रहे थे। उनकी कार रात करीब 10 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित साबन पुल के पास पहुंची तो उन्होंने पानी की बोतल खरीदने के लिए कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जैसे ही वह सड़क क्रॉस कर रहा था तो इस दौरान डायल-112 ईवीआर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत बावल के सरकारी अस्पताल से रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement