मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धीरज साहू ने शॉटपुट स्पर्धा में जीता कांस्य

07:59 AM Oct 19, 2023 IST
चरखी दादरी के गांव रानीला निवासी धीरज साहू कांस्य पदक जीतने के बाद कोच व अन्य के साथ। -हप्र

चरखी दादरी, 18 अक्तूबर (हप्र)
पिछले दिनों जम्मू में आयोजित नॉर्थ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शॉट पुट स्पर्धा में गांव रानीला निवासी धीरज साहू ने कांस्य पर कब्जा किया है। गांव लौटने पर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा धीरज साहू को सम्मानित किया। खिलाड़ी धीरज के पिता सुरेंद्र साहू ने बताया कि उत्तर भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में धीरज ने पहली बार नेशनल स्तर पर कांस्य पदक जीता है। धीरज ने प्रतियोगिता के दौरान अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 मीटर शाॅट पुट कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले धीरज जूनियर वर्ग में स्टेट व जिला स्तर पर कई मेडल जीत चुका है। सम्मान समारोह के दौरान जिला पार्षद मोहित साहू, कोच व डीपीई कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच ऋषि साहू, सतीश मास्टर, सक्षम कोच, बलवंत सिंह, मा. महाबीर, चांद सिंह व नफे पहलवान इत्यादि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement