For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

धारूहेड़ा : प्रदूषित पानी छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

09:08 AM Jul 05, 2023 IST
धारूहेड़ा   प्रदूषित पानी छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहा बदबूदार प्रदूषित पानी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र)
राजस्थान से आ रहे प्रदूषित पानी को लेकर धारूहेड़ावासियों का जीना दुश्वार हो गया है। इसे लेकर गांव खरखड़ा के समाजसेवी प्रकाश यादव ने हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, पुलिस महानिदेशक, आईजी साउथ रेंज व एसपी रेवाड़ी को पत्र लिखकर इस तरह खुले में प्रदूषित पानी छोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
प्रकाश यादव का कहना है कि भिवाड़ी से रोजाना भारी मात्रा में बरसाती नाले के माध्यम से बहकर पहुंच रहा प्रदूषित पानी वर्षों से लाखों लोगों के लिए आफत बना हुआ है। लेकिन सरकार व प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
एनजीटी में भी इस मामले को धारूहेड़ा निवासी सुमित्रा मुकदम द्वारा ले जाया गया, लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका धारूहेड़ा किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए आगे नहीं आई है। केवल बैठकें व दौरे कर औपचरिकता पूरी की जाती रही है और ये प्रदूषित पानी अब धारूहेड़ा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहा है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×