For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रेफर मुक्त फरीदाबाद व ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर धरना शुरू

11:48 AM May 01, 2024 IST
रेफर मुक्त फरीदाबाद व ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर धरना शुरू
फरीदाबाद के बीके चौक पर रेफर मुक्त फरीदाबाद व ट्रोमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर समाजसेवी धरना देते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हप्र)
रेफर मुक्त फरीदाबाद ट्रोमा सेंटर की मांग को लेकर बीके चौक पर आज समाजसेवियों ने धरना दिया। धरने का संचालन सेवा वाहन फरीदाबाद के संस्थापक सतीश चोपड़ा व धरने की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता अनशनकारी बाबा रामकेवल ने की। इस धरने में सोनू सैलूजा, राजेश शर्मा, आरटीआई एक्टिविस्ट अजय, राकेश रक्कू, नरेश शर्मा, विजय कृष्ण, अभिषेक गोस्वामी, करण, अशोक रावल, जसवंत व अन्य साथी 2 दिन का सांकेतिक धरना दे रहे हैं। श्री चोपड़ा ने कहा कि बीके में सुविधाओं का विस्तार हो व अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छायंसा में आईपीडी सर्विस शुरू की जाए व फरीदाबाद के गरीब मरीजों को सभी तरह का इलाज फरीदाबाद के सरकारी अस्पतालों में मिले, सरकारी अस्पतालों में ट्रोमा सेंटर बनाया जाए। छायंसा मेडिकल कालेज में तमाम तरह की बीमारियों का इलाज मिलें। सभी जांच व दवाइयां सरकारी अस्पतालों मे मिलें।
अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि आज गरीब आदमी के सामने दो ही रास्ते होते है, जान से जाएं या जायदाद से जाएं। प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम बिल भरने के लिए मजबूर है। अन्यथा दिल्ली के अस्पतालों मे चक्कर काटने पड़ते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×