For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीसी कार्यालय के बाहर धरना

08:23 AM Jul 16, 2025 IST
डीसी कार्यालय के बाहर धरना
बठिंडा डीसी कार्यालय के बाहर अध्यापक संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य धरना देते हुए। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

बठिंडा, 15 जुलाई (निस)
आदर्श स्कूल के दो अध्यापक नेताओं संदीप सिंह व नवनीत शर्मा की सेवाएं बहाल करने, वेतन संबंधी समस्या का समाधान करने, जेल में बंद किसान नेताओं की रिहाई और प्रिंसिपल के रवैये के विरोध में आदर्श स्कूल चौके के अध्यापकों व किसान संगठनों ने डीसी कार्यालय बठिंडा के बाहर धरना दिया और कचहरी तक रोष मार्च निकाला। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अध्यापक नेता संदीप सिंह व पवनदीप कौर, शिंगारा सिंह जिला अध्यक्ष बठिंडा बीकेयू उग्राहां ने आरोप लगाया कि डिप्टी कमिश्नर कुछ राजनेताओं की शह पर पिछले चार-पांच महीनों से गांव चौके में आदर्श मॉडल स्कूल चौके के मुद्दे को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने एडीसी बठिंडा प्रशासन की संगठनों के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि तकनीकी अड़चनें दूर होने के बाद संदीप सिंह और नवनीत शर्मा की सेवाएं भी जल्द बहाल कर दी जाएंगी, जेल में बंद किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाएगा और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया गया था, लेकिन प्रशासन अब इन शर्तों से पूरी तरह मुकर गया है। डीटीएफ नेता जगपाल बंगी, जसविंदर सिंह, विकास गर्ग, नवचरणप्रीत कौर, पीएसयू रंधावा बिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement