मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना

06:44 AM Dec 19, 2024 IST

बरनाला, 18 दिसंबर (निस)
नौकरी से जबरन रिटायर करने तथा पूरे बकाए न देने के रोष में पूर्व रेडियोग्राफर लकड़ी की चिता बनाकर सिविल सजर्न दफ्तर के आगे बैठ गया। उसने विभाग पर आरोप लगाए कि उसका बकाया नहीं दिया जा रहा। लकड़ी की चिता पर बैठे गुरप्यार सिंह ने बताया कि वह चिता बनाकर प्रदर्शन कर रहा है ताकि अफसरों की आंखें खुल सकें। उसने कहा कि आज दूसरा दिन है। उसकी बिना किसी कारण के 12 साल की नौकरी में 27 बार बदली की गई है। अब उसे जबरन रिटायर कर दिया गया है। लास्ट बदली समाना से बरनाला हुई थी, जिस शिकायत पर बदली हुई थी उसकी आज तक जांच नहीं हुई। गुरप्यार ने चेतावनी दी कि अगर 30 दिसंबर तक उसका फैसला न हुआ तो वह बड़ा एक्शन लेने को मजबूर होगा। दिसंबर ने आरोप लगाए कि उसे एक्सरे रिपोर्ट बदलने को कहा जाता था जिसके लिए वह मना कर देता था, इसके चलते न तो उसके बकाए दिए जा रहे हैं, न ही उसकी बात सुनी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि लड़ाई झगड़े के केस में डाक्टर जाली रिपोर्ट बनाते थे, आैर रिपोर्ट बदलने का दबाव बनाते थे।

Advertisement

Advertisement