दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया धरना
जींद (जुलाना), 18 जनवरी (हप्र)
जींद लघु सचिवालय पर शनिवार को विभिन्न जन संगठनों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली एवं गायक रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया और जींद बीडीपीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने में महिला समिति, सीटू, रिटायर्ड कर्मचारी संघ इत्यादि संगठनों ने हिस्सेदारी की।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू नेता कॉमरेड कपूर सिंह व महिला समिति जिला प्रधान नूतन ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष व गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा डेढ़ महीना पहले कसौली के होटल में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के संगीन आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी, परंतु एफआईआर दर्ज होने के 45 दिन बाद भी भाजपा ने दोनों आरोपियों को न तो पार्टी से निष्कासित किया और न ही पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। अब जैसे ही मामला मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष आया तो गवाह से मीडिया में साक्षात्कार दिलवाया गया है जबकि इस मामले में मीडिया ट्रायल करवाने की बजाय कानून सम्मत ढंग से प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खेल मंत्री रहे संदीप सिंह और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन हिंसा के आरोपों नकारने और पीड़िताओं को लांछित करने के घिनौने प्रयास किए गए थे। यह पूरा प्रकरण भाजपा राज में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
इस मौके पर आजाद पांचाल, पवन कुमार, इंद्र सिंह, नीलम, संदीप दालमवाला आदि मौजूद रहे।