For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार्यकारी अभियंता के आश्वासन पर धरना समाप्त, सीएम से जरूर मिलेंगे

10:48 AM Jun 18, 2024 IST
कार्यकारी अभियंता के आश्वासन पर धरना समाप्त  सीएम से जरूर मिलेंगे
Advertisement

बरवाला, 17 जून (निस)
बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव सुलखनी में पीने के पानी के संकट के विरोध में गांव की महिलाओं द्वारा गांव के जलघर पर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन धरने पर पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठी महिलाओं व पुरुषों से बातचीत की तथा उनकी पीने के पानी की समस्या को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जलघर से गांव तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी पीने के पानी की नई पाइपलाइन डाली जाएगी। शीघ्र ही इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि बीस जून को हिसार में आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी वह मिलकर इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सुलखनी गांव में पीने के पानी की पुरानी पाइपलाइन लंबे समय से जर्जर हालत में है। कई स्थानों पर पाइपलाइन लीक है और पानी रास्ते ही निकल जाता है। इस कारण ग्रामीण भीषण गर्मी में पीने के पानी से वंचित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने कई बार आश्वासन दिए, परंतु समस्या का समाधान नहीं किया गया। आखिरकार विभाग की लापरवाही के विरोध में उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। इस धरने का बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा ने भी समर्थन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement