मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फ्लाईओवर के टी-प्वाइंट पर सुरक्षा की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

10:26 AM Jun 15, 2024 IST
शुक्रवार को हरीनगर टी-प्वाइंट पर सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए गणमान्य लोग। -हप्र

रेवाड़ी, 14 जून (हप्र)
एस.यू.सी.आई. कम्युनिस्ट एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने शुक्रवार को हरीनगर फ्लाईओवर के टी प्वाइंट पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की मांग को लेकर सचिवालय पर धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्षता कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने की। तत्पश्चात उन्होंने डीसी के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने 22 जून तक सुरक्षा मुहैया कराने की चेतावनी देते हुए कहा है कि 23 जून से इसी टी-प्वाइंट पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लापरवाह प्रशासन और सरकार होश में आओ-हर रोज हरीनगर टी प्वाइंट पर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाओ के नारे लगाए। उन्होंने हरीनगर टी प्वाइंट पर ट्रैफिक लाइट, ट्रैफिक पुलिस, स्पीड ब्रेकर लगाने की पुरजोर मांग की। कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि हरीनगर टी प्वाइंट सड़क दुर्घटना का केंद्र बना हुआ है। अनेक मौत हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस टी-प्वाइंट का निर्माण तमाम सड़क सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार करके बनाया गया है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से एम्स संघर्ष समिति के प्रधान श्योताज सिंह, कैलाश चंद, सुरेंद्र सिंह, मास्टर भारत, हरिओम, पवन कुमार, बसंत, नरेश, अजय सिंह करतार सिंह, राकेश, अमर सिंह राजपुरा, लेखराम मेहरा, अजय कालका, रणबीर सिंह, अनीश कुमार, मनोज, हरिओम, बसंत, राकेश, सुरेंद्र रोहिल्ला, पारस सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कैलाश चंद ने कहा कि नागरिकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला है लिया कि अगर 22 जून तक सुरक्षा के उचित व्यवस्था नहीं की गई तो 23 जून को धरना शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement