मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एयरपोर्ट रोड पर धरना जारी

08:48 AM Nov 16, 2024 IST
शुक्रवार को हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एयरपोर्ट रोड पर धरने पर बैठे परिवार के सदस्य व ग्रामीण।

मोहाली,15 नवंबर (हप्र )
गांव कुंभड़ा में 17 वर्षीय दमन की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिवार व ग्रामीण पिछले 35 घंटे से एयरपोर्ट रोड पर धरना लगाकर बैठे हैं। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से शव को एयरपोर्ट रोड पर रखकर धरना दिया जा रह है। ग्रामीणों ने आज चेतावनी दी कि अगर कोई बड़ा अधिकारी एक घंटे में उनकी बात सुनने ना पहुंचा तो दमन के शव को विधायक के दफ्तर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मौजूद एसपी सिटी हरबीर सिंह अटवाल ने आलाधिकारियों तक यह बात पहुंचाई जिसके बाद विधायक कुलवंत सिंह व एसएसपी दीपक पारिक खुद परिवार से बात करने पहुंचे। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा लेकिन ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। कुछ घंटों की कोशिशों के बाद एसएसपी व विधायक को बिना किसी नतीजे के लौटना पड़ा और ग्रामीणों ने धरना जारी रखा। हालांकि पुलिस ने एक शख्स गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। गौरव वह शख्स है जिसने तीन मुख्य आरोपियों (जिन्होंने हमला किया था) को भगाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया था। आरोपी को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार मुख्य तीन हमलावर यूपी फरार हुए हैं। अंबाला रेलवे स्टेशन पर पुलिस की एक टीम को छापेमारी के दौरान एक टिप मिली थी जिसके बाद पुलिस की एक टीम लखनऊ (यूपी) के लिए रवाना हुई है।

Advertisement

परिवारवाले मुख्य आरोपी को पकड़ने पर अड़े 

शुक्रवार सुबह एसएसपी दीपक पारिक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने परिवार को बताया कि एक आरोपी गौरव को पुलिस ने काबू कर लिया है, लेकिन परिवार इस बात पर अड़ा है कि तीन मुख्य आरोपी जब तक गिरफ्तार नहीं होते वे धरना नहीं हटाएंगे। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई हैं और जल्द मुख्य आरोपी भी काबू कर लिए जाएंगे लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमलावरों के चेहरे नहीं देख लेते तब तक वे शव का संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर विधायक कुलवंत सिंह भी परिवार को मनाने पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी भी बात नहीं मानी। विधायक ने कहा कि यह घटना काफी दर्दनाक है।

Advertisement
Advertisement