मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ धरना

06:02 AM Jan 20, 2025 IST
सांकेतिक फोटो

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने धनास में धरना दिया और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध मार्च का नेतृत्व नौजवान किसान एकता के परविंदर सिंह, आर डबल्यू एके अवतार सिंह, गुरुद्वारा साहिब के प्रीतपाल सिंह, सीनियर सिटीजन के गुरनाम सिंह, नारी शक्ति की शैलजा शर्मा, सुखदेव सिंह, दिनेश प्रसाद, आशा राणा, राम आधार और जोगा सिंह ने किया। मार्च गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर मिल्क कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, बाजारों और रिहायशी इलाकों से होते हुए फिर से गुरुद्वारा साहिब के पास समाप्त हुआ।
वक्ताओं ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बिजली विभाग को निजी कंपनियों के हाथों सौंपने से जनता को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे सरकारी नौकरियाँ खत्म हो जाएंगी और शहरवासियों को महंगी बिजली खरीदनी पड़ेगी। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से इस तानाशाही फैसले को वापस लेने की मांग की, अन्यथा गंभीर कदम उठाने की चेतावनी दी।

Advertisement

Advertisement