For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धरेड़ू को मिली नई पहचान, गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर बनेगा सरकारी नर्सिंग कॉलेज

03:43 PM Jul 08, 2025 IST
धरेड़ू को मिली नई पहचान  गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर बनेगा सरकारी नर्सिंग कॉलेज
पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 8 जुलाई
धेरडू अब केवल एक गांव नहीं, बल्कि शिक्षा और सेवा के संगम की नई पहचान बनने जा रहा है। यहां बनने वाला नर्सिंग कॉलेज अब ‘गुरु ब्रह्मानंद राजकीय नर्सिंग कॉलेज’ के नाम से जाना जाएगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा दी गई मंजूरी ने इस मांग को आधिकारिक रूप दे दिया है।

Advertisement

इस फैसले के पीछे हैं पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा, जिनके अथक प्रयासों और ग्राम पंचायत की भावना ने यह ऐतिहासिक नामकरण संभव बनाया। जांबा ने कहा, “यह कॉलेज गुरु ब्रह्मानंद जी की समाजसेवा की परंपरा और युवाओं की उम्मीदों का संगम होगा।”

शिक्षा और सेवा, एक साथ

करीब पांच एकड़ भूमि में तैयार हो रहा यह कॉलेज जिले का पहला सरकारी नर्सिंग संस्थान होगा, जो विशेष रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में सशक्त बनाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

Advertisement

गांव की आवाज़ बनी मंजूरी की वजह

ग्राम पंचायत धेरडू ने कॉलेज का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर रखने की मांग की थी, जो गांव के संत-परंपरा और सामाजिक मूल्यों को समर्पित है। यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने वाली पहचान है।

पूंडरी में शिक्षा की बुनियाद मज़बूत

विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि पूंडरी हलके में सड़कों से लेकर स्कूलों तक, हर मोर्चे पर विकास के काम चल रहे हैं। नर्सिंग कॉलेज से अब स्वास्थ्य शिक्षा में भी यह क्षेत्र अग्रणी बन जाएगा।

Advertisement
Advertisement