मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एम्स बठिंडा में बनेगी धर्मशाला, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने किया भूमि पूजन

06:48 AM Nov 03, 2023 IST

बठिंडा, 2 नवंबर (निस)
एम्स बठिंडा में मित्तल ग्रुप द्वारा बनाई जा रही धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर हलका विधायक जगरूप सिंह गिल, एम्स के डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह के अलावा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरपी तिवारी, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकम अहमद पारे और जिला पुलिस प्रमुख गुनीत खुराना व अन्य उच्च अधिकारी और राजनेता भी मौजूद थे।
इस अवसर पर सोम प्रकाश ने कहा कि इस धर्मशाला के निर्माण से बड़ी संख्या में मरीजों और उनके परिवार के सदस्य, जो दूर-दूर से एम्स आते हैं, को रहने के लिए एक बड़ी सुविधा मिलेगी।
भूमिपूजन के दौरान मित्तल ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेंद्र मित्तल ने कहा कि धर्मशाला में 58 कमरों के अलावा लंगर हॉल और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि आज भूमिपूजन के बाद इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता दयाल दास सोढी, रवि प्रीत सिंह सिद्धू और सुनील सिंगल के अलावा विभिन्न विभागों के अन्य उच्च अधिकारी और राजनेता भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement