अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में सांसद निधि से बनाई धर्मशाला
हिसार, 15 नवंबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पूर्व राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स द्वारा सांसद निधि कोष से निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण रंगारंग कार्यक्रम के बीच कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा किया गया।
आधुनिक सुविधाओं से सज्जित 50 कमरों के इस नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि स्वर्गीय ओपी जिंदल का पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित जीवन का श्रेष्ठ उदाहरण है और उन्हीं की प्रेरणा से स्थापित यह मेडिकल कॉलेज हरियाणा व पड़ोसी राज्यों को भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर हरियाणा का नाम रोशन कर रहा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने धर्मशाला के रखरखाव के लिए 11 लाख रुपये अपने निजी कोष से देने का ऐलान किया।
वहीं महाविद्यालय अध्यक्ष एवं हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सिंचित व सरकार के सहयोग से विकास के पथ पर अग्रसर यह महाविद्यालय चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान व सेवा के क्षेत्र में हर दिन नए आयाम रच रहा है। उन्होंने अग्रवाल समाज से आह्वान किया कि वे भी अग्रोहा मेडिकल के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी भूमिका अदा करें।
वहीं पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा सरकार व अग्रवाल समाज के प्रयासों से स्थापित व जिंदल परिवार द्वारा संरक्षित यह महाविद्यालय इस क्षेत्र को स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल की अनुपम देन है। इस अवसर पर ओपी जिंदल सभागार में कैंपस स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए गुरुवाणी का संदेश दिया तो वहीं एमबीबीएस व नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर पंजाब हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को साझा किया।
इस अवसर पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सोसायटी के कोषाध्यक्ष मनमोहन गोयल, महासचिव पवन गर्ग, संयुक्त सचिव आरसी गुप्ता, सोसायटी सदस्य जगदीश जिंदल, महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा समेत कई गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे।