मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Dhanush On Set : फिर एक्शन अवतार में लौटेंगे धनुष, शुरु की नई फीचर फिल्म की शूटिंग, निर्माता बोले- 'कभी-कभी खतरनाक बने रहना...'

11:10 PM Jul 10, 2025 IST

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Dhanush On Set : तमिल अभिनेता धनुष ने अपनी 54वीं फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्माताओं ने आज इसकी घोषणा की। ‘ईशारी के गणेश ऑफ वेल्स फिल्म इंटरनेशनल' के सहयोग से बन रही इस फिल्म का निर्देशन क्राइम थ्रिलर ‘‘पोर थोजिल'' से आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाले विग्नेश राजा ने किया है। निर्माता कंपनी ने एक इंस्टा पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी।

‘वेल्स फिल्म इंटरनेशनल' ने ‘टीजर पोस्टर' के साथ धनुष को ‘टैग' करते हुए लिखा ''कभी-कभी खतरनाक होना ही जीवित रहने का एकमात्र तरीका होता है... डी54 - आज से ‘फ्लोर्स' पर।'' धनुष की फिल्मों में कई ‘हिट' गाने दे चुके प्रसिद्ध गीतकार जीवी प्रकाश इस फिल्म में भी संगीत देंगे। गणेश ने अपने एक बयान में कहा ‘‘धनुष, विग्नेश राजा और जीवी प्रकाश जैसी असाधारण प्रतिभाओं के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है।

Advertisement

हम ‘वेल्स फिल्म इंटरनेशनल' में दर्शकों तक सार्थक और मनोरंजक सिनेमा पहुंचाने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म तो सच में खास है। इस सपने को साकार होता देख हम काफी उत्साहित है और हमारे चाहने वालों तक जल्दी अधिक बातें साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।''धनुष हाल ही में रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ के साथ "कुबेरा" में नजर आए थे।

निर्माताओं ने फिलहाल फिल्म के आधिकारिक नाम और उससे जुड़ी अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है। धनुष निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय की आगामी ‘रोमांस-ड्रामा' फिल्म ‘‘तेरे इश्क में'' में भी दिखाई देंगे।

पूर्व में राय और धनुष की जोड़ी ‘‘रांझना'' (2013) और “अतरंगी रे” (2021) जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। वह ‘‘तान्हाजी'' के निर्देशक ओम राउत की फिल्म में ‘एयरोस्पेस' वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाएंगे।

Advertisement
Tags :
D54D54 First LookDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdhanushDhanush Started ShootingEntertainment NewsHindi Newslatest newsTamil ActorTere Ishq MeinVels Film InternationalVignesh Rajaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार