मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धामी को सुनाई धार्मिक सजा

07:01 AM Dec 26, 2024 IST
अमृतसर में गोल्डन टैंपल के जोड़ाघर में श्रद्धालुओं के जूते साफ करते हरजिंदर सिंह धामी व अन्य। -दैनिक ट्रिब्यून

संगरूर, 25 दिसंबर (निस)
अकाली दल नेता बीबी जागीर कौर के बारे में अपशब्द कहने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश पर पांच प्यारों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सजा सुनाई है। सजा पूरी करने के लिए धामी ने बुधवार को जोड़ा घर में जूते साफ किए और श्री गुरु रामदास जी लंगर हॉल में बर्तन साफ किए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब में पंज प्यारों के समक्ष पेश हुए। इस बीच पंज प्यारों ने धामी को एक घंटा लंगर हाल में बर्तन साफ करने, एक घंटा जोड़ा घर में सेवा करने और पांच जपजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपये की देग चढ़ा कर अरदास करने का आदेश दिया । धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी कर ली है।

Advertisement

Advertisement