For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dhamaal 4 : अगले साल ईद पर लगेगी हंसी की महफिल, 'धमाल 4' के साथ अजय देवगन की एंट्री होगी कमाल

11:50 PM May 16, 2025 IST
dhamaal 4   अगले साल ईद पर लगेगी हंसी की महफिल   धमाल 4  के साथ अजय देवगन की एंट्री होगी कमाल
Advertisement

मुंबई, 16 मई (भाषा)
Dhamaal 4 : “धमाल” श्रृंखला की चौथी फिल्म 2026 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी वापसी कर रहे हैं।

Advertisement

कॉमेडी से भरपूर “धमाल 4” में संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी होंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। पहले शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मालशेज घाट में हुई थी। इससे पहले इस श्रृंखला की तीन फिल्में “धमाल” (2007), “डबल धमाल” (2009) और “टोटल धमाल” (2019) आ चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement