For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

7 साल से अपग्रेड नही हुआ ढकोली का अस्पताल : एनके शर्मा

07:07 AM Mar 28, 2024 IST
7 साल से अपग्रेड नही हुआ ढकोली का अस्पताल   एनके शर्मा
Advertisement

जीरकपुर, 27 मार्च (हप्र)
जीरकपुर शहर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है और सरकार की कथित लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। अगर लोग जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में यहां सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। यह आरोप बुधवार को पूर्व विधायक एनके शर्मा ने ढक़ोली में लोगों को जागरूक करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में फैल रहा है, उससे बीमारियां फैलने का भी डर है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शिरोमणि अकाली दल सरकार ने ढकोली में सरकारी अस्पताल बनवाया था, लेकिन पिछले सात साल में इसे अपग्रेड नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि ढक़ोली रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शिरोमणि अकाली दल सरकार ने अंडर ब्रिज बनाने की योजना बनाई थी, जिसमें 50 फीसदी पैसा पंजाब सरकार और 50 फीसदी पैसा रेलवे बोर्ड द्वारा खर्च किया जाना था लेकिन सरकार बदल गयी, इस कारण यह काम नहीं हो सका। पिछले सात वर्षों में लगातार बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते ट्रैफिक के कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या और भी गंभीर हो गयी है, लेकिन सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है और लोगों को रोजाना कई घंटे परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में उनका सहयोग करना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
फोटो -एनके शर्मा

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×