मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर का डीजीपी ने किया उद्घाटन

10:36 AM Nov 23, 2024 IST
गुरुग्राम में ह्युंडई द्वारा स्थापित सड़क सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन करते डीजीपी शत्रुजीत कपूर। -हप्र

गुरुग्राम, 22 नवंबर (हप्र)
ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई, ह्युंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) द्वारा बनाए गए गुरुग्राम के पहले ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने किया। यह सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें 1,100 कैमरों का एक स्थान पर मॉनीटरिंग की जा सकेगी। इसका उद्देश्य शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाना और सड़क दुर्घटनाओं की वजहों का विश्लेषण करना है। 218 जंक्शनों पर नजर रखने से यातायात प्रबंधन को सुधारने में मदद मिलेगी। ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर, यातायात पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा, जहां उन्हें यातायात के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान, एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा कि हमारी ‘ईजी रोड्स’ पहल के जरिए हम सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

Advertisement