मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीजीपी ने सिरसा में किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन

10:19 AM May 19, 2025 IST
सिरसा में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते डीजीपी शत्रुजीत कपूर। -हप्र

सिरसा (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने रविवार को पुलिस लाइन में प्रदेश की 17वीं ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। ‘सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी’ के नाम से स्थापित इस केंद्र का निर्माण लगभग 28 लाख रुपये से किया गया। समारोह में विभिन्न सरकारी एवं डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर डीजीपी कपूर ने ई-लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ई-लाइब्रेरी के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए 1939 भौतिक पुस्तकें, 12 कंप्यूटर के माध्यम से 25,000 ई-बुक्स और स्मार्ट एलईडी स्क्रीन पर एनसीईआरटी की सामग्री उपलब्ध करवाई गईं। लाइब्रेरी परिसर में एक साथ 50 से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा मौजूद है और इसे पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। डीजीपी कपूर ने कहा कि इस ई-लाइब्रेरी में ऑनलाइन कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी और विशेष रूप से अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और जापानी भाषाएं सिखाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। समारोह में एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण, एसटीएफ गुरुग्राम के एसपी विक्रांत भूषण, सिरसा एसपी डॉ. मयंक गुप्ता, फतेहाबाद एसपी सिद्धार्थ जैन और डबवाली की एसपी निकिता खट्टर मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement