मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बांग्लादेश के साथ डीजी स्तर की वार्ता स्थगित

08:10 AM Oct 26, 2024 IST

नयी दिल्ली

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में अगले महीने प्रस्तावित महानिदेशक (डीजी) स्तर की सीमा वार्ता को पड़ोसी देश द्वारा योजना में बदलाव के बाद स्थगित कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की वार्ता राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 22 नवंबर के बीच प्रस्तावित थी। यह बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद ऐसी पहली बैठक होती। दोनों देशों के गृह और विदेश मंत्रालयों के अधिकारी, मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी, सीमाशुल्क और अन्य कुछ संघीय एजेंसियों के अधिकारी भाग लेते हैं। साल में दो बार होने वाली बातचीत का पिछला सत्र ढाका में मार्च में आयोजित किया गया था। बीएसएफ भारत की पूर्वी सीमा पर बांग्लादेश के साथ लगी 4,096 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की पहरेदारी करता है।

Advertisement
Advertisement