मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होली मदर पब्लिक स्कूल, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में कृमि मुक्ति दिवस

10:21 AM Sep 19, 2024 IST
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाते हुए स्टाफ। -हप्र

यमुनानगर, 18 सितंबर (हप्र)
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत होली मदर पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल टैबलेट्स वितरित की गईं। इस अभियान के तहत स्कूल में लगभग 800 टैबलेट्स का वितरण किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाना और उनके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने छात्रों को कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। साथ ही, यह भी बताया गया कि बच्चों में कृमि संक्रमण न सिर्फ उनकी सेहत पर असर डालता है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास को भी प्रभावित करता है। स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने बताया कि इस तरह के अभियान बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में मददगार होते हैं। स्कूल के प्रबन्धक जीएस शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जैसे कार्यक्रम बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी हैं, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास बाधित न हो। न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में भी डी वार्मिंग डे के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें सीएमओ ऑफिस यमुनानगर से डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ गीता बेनिवाल व ब्लॉक एजुकेशन डिपार्ट्मेंट से उमेश अरोड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisement

Advertisement