मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भक्तों ने की मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना

07:24 AM Oct 07, 2024 IST

बहादुरगढ़, 6 अक्तबूर (निस)
शारदीय नवरात्र के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ रही। नवरात्र के चौथे दिन मैया कुष्मांडा के जयकारे गूंजते रहे। भजन मंडलियों ने संकीर्तन कर मां कुष्मांडा की महिमा का गुणगान किया। मधुर भजनों पर श्रद्धालु भी झूम उठे। नवरात्र के दौरान रोजाना अगल-अलग भजन मंडलियों द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। घरों में भजन कीर्तन का दौर भी चलता रहता है। लाइनपार के जौहरी नगर में भजन कीर्तन हुआ। इसमें गायकों ने एक से बढक़र एक मधुर भजन गाए। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक श्री शक्ति पीठ देवी मंदिर में भी मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना दौरान काफी लोगों की भीड़ रही। उधर शहर की कई कॉलोनियों में भी माता की चौकी हुई। माता मंदिर जौहरी नगर, महाबीर मंदिर मंदिर, प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते रहे। माता मंदिर लाइनपार में पंडित राजीव शर्मा ने मां दुर्गा के 9 स्वरूपों के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया।

Advertisement

Advertisement