मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

काली माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालु पानी से परेशान

07:41 AM Apr 18, 2024 IST
Advertisement

पिंजौर, 17 अप्रैल (निस)
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने जिला प्रशासन पर कालका क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कालका स्थित श्री सिद्धपीठ प्राचीन काली माता मंदिर में चैत्र नवरात्रों के दौरान लाखों श्रद्धालु आते हैं लेकिन मंदिर श्राइन बोर्ड द्वारा साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के विशेष इंतजाम न किए जाने के कारण श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है। कालका, पिंजौर की कई महिलाओं ने माता के दर्शन करने के बाद पवन कुमारी शर्मा को शिकायत करते हुए बताया कि काली माता मंदिर के मुख्य गेट के पीछे संतोषी माता मंदिर जाने वाले रास्ते में गंदे नाले का पानी बह रहा है। श्रद्धालु नंगे पांव माता के दर्शन को जाते हैं लेकिन उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कालका वासियों ने बताया कि पहले यहां पर सीवरेज हुआ करती थी लेकिन प्रशासन ने सीवरेज हटवा कर नाला बनवा दिया था। बारिश के पानी से नाला ब्लॉक हो गया और सारा गंदा पानी गली में बह रहा है लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस लापरवाही के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा सकी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement