भक्तों ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में किये दर्शन
पानीपत, 3 फरवरी (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद (आईएमपीसी) एवं भगवा ऐप द्वारा आयोजित महासंगम यात्रा ने एक फरवरी को आंध्र प्रदेश में प्रवेश किया। यात्रा के सदस्य सर्वप्रथम श्रीशैल पर्वत पर स्थित ऐतिहासिक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये पहुंचे। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के श्रीशैल पर्वत पर स्थित है। इसे दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है और यहां भगवान शिव की पूजा करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है। इस भव्य यात्रा का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव व आईएमपीसी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं एवीपीएल इंटरनेशनल के चेयरमैन दीप सिहाग सिसाय द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा में आईएमपीसी के 80 सदस्य एवं अन्य गणमान्य यात्रा कर रहें है। फिलहाल यात्रा रामेश्वरम की ओर प्रस्थान कर चुकी है और उम्मीद है कि रात तक वहां पहुंच जाएगी।
रामेश्वरम में यात्रा का पड़ाव
बता दे कि यह यात्रा 25 जनवरी से चल रही है जोकि प्रयागराज के महाकुंभ से शुरू होकर झारखंड के बैधनाथ धाम होते हुए, उड़ीसा स्तिथ लिंगराज मंदिर में दर्शन कर यात्रा ने काकिनाड़ा के द्राक्षरामम में पूजा अर्चना की। यात्रा महाराष्ट्र के अमरावती में मौजूद अमर लिंगेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंची, इसके बाद यात्रा ने आंध्र प्रदेश के लिए प्रस्थान किया और रविवार को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर वेल्लोर होते हुए रामेश्वरम के लिए प्रस्थान किया। दो फरवरी को यात्रा मल्लिकार्जुन से चलकर वेल्लोर पहुंची और यहां जलाकंडेश्वरर मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद यात्रा ने आईटीआई संस्थान का दौरा किया, जहां 2 हजार छात्रों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा सोमवार को रामेश्वरम की ओर प्रस्थान कर चुकी है।