मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रद्धालुओं ने तालाब में लगाई आस्था की डुबकी

08:52 AM Sep 10, 2023 IST

रोहतक, 9 सितंबर (हप्र)
जिले के गांव समचाना स्थित ऐतिहासिक श्री नागदेव मंदिर में गुगा नवमी पर लगा मेला शनिवार को संपन्न हो गया। दूर-दराज के क्षेत्र से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और तालाब में स्नान किया। मान्यता है कि तालाब में नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। महिलाओं व बच्चों ने मेले में लगे बाजार में जमकर खरीदारी की व झूलों का आनंद लिया।
काला पहलवान सिसाना ने जीता 71 हजार का दंगल
शनिवार काला पहलवान सिसाना ने 71 हजार रुपए की पहली इनामी कुश्ती जीती।इस अवसर पर हुये दंगल में कई अच्छे पहलवानों के आने के कारण पहले इनाम की चार कुश्तियां कराई गई। पहली इनामी कुश्ती 71 हजार की रही। तीन कुश्तियां 31-31 हजार की कराई गई। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर शैलेश कुमार व भजन सम्राट नरेंद्र कौशिक ने दंगल की पहली इनामी कुश्ती शुरू कराई। पहली कुश्ती काला पहलवान सिसाना व रिंकू पहलवान के बीच रही। इसका इनाम 71 हजार का रहा। इस कुश्ती में काला पहलवान सिसाना विजयी रहे। दंगल की दूसरी इनामी कुश्ती नीतीश समचाना ने रवि सोनीपत को चित कर जीती। इंस्पेक्टर विष्णु पहलवान, दंगल संयोजक रामकरण पहलवान, जगबीर कोच, विजे व प्रदीप पहलवान ने बताया कि इसके अलावा 21 हजार व 11 हजार रुपए व 5100 की कुश्तियां करवाई गई।

Advertisement

Advertisement