मां भीमा काली मंदिर में अष्टमी पूजन पर उमड़े श्रद्धालु
रामपुर बुशहर, 22 अक्तूबर (निस)

उपमंडल के सराहन बुशहर में मां भीमाकाली मंदिर में आज अष्टमी पूजन के अवसर पर श्रदालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं के यहां आने का यह दौर देर शाम तक चलता रहा। उल्लेखनीय है कि 51 शक्तिपीठों में से रामपुर बुशहर के सराहन स्थित मां भीमाकाली का मंदिर भी एक पवित्र स्थल है। यहां हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शनों के लिए आते हैं और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। यहां पर माता के रक्षक के रूप में लांकड़ावीर का मंदिर भी है, जबकि रघुनाथ जी, नर्सिंग भगवान व हनुमान मंदिर भी स्थित है। भीमाकाली न्यास सराहन (रामपुर बुशहर) वह प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में हर सुविधा का ध्यान रखा गया था। भारी भीड़ को देखते हुए माता के दर्शनों के लिए गर्भ गृह में थोड़ी-थोड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भेजा गया,ताकि मंदिर में अधिक भीड़ एकत्र न हो।
सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने मंत्री पुत्र विक्रमादित्य सिंह के साथ मिलकर मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने आज दुर्गा अष्टमी के मौके पर अपनी इष्ट देवी मां भीमा काली की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। काबिले गौर है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह भी हमेशा नवरात्रों की अष्टमी के दिन यहां आते थे। सराहन पहुंचने पर स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों ने इनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।