For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शोभा यात्रा, तिलक समारोह में उमड़े श्रद्धालु

07:33 AM Mar 12, 2024 IST
शोभा यात्रा  तिलक समारोह में उमड़े श्रद्धालु
कालांवाली के गांव जलालआना में आयोजित शोभा यात्रा और तिलक समारोह में मुमुक्षु मेघना जैन ग्रामीणों का अभिवादन करती हुईं।  -निस
Advertisement

कालांवाली, 11 मार्च (निस)
गांव जलालआना निवासी 21 वर्षीय मुमुक्षु मेघना जैन 17 मार्च को नयी दिल्ली में वैराग्य दीक्षा ग्रहण करेंगी। दीक्षा महोत्सव से पहले गांव जलालआना में मुमुक्षु मेघना जैन के परिवार ने गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हल्दी रस्म समारोह और तिलक समारोह का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा कालांवाली मोड़ से शुरू होकर गांव की फिरनी व गलियों में से होती हुई वर्धमान जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पहुंची।

जैन महासाध्वियों के प्रवचनों ने किया प्रभावित

मुमुक्षु मेघना जैन का जन्म 16 जून 2002 को हुआ। बचपन से ही उनका परिवार जैन धर्म से जुड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2017 में कालांवाली में जैन महासाध्वियों के प्रवचन से प्रभावित हुई और उसमें जैन समाज के लिए कार्य करने की लगन पैदा हुई। तभी मेघना जैन ने अपना घर परिवार त्यागकर दीक्षा लेने का ठान लिया। मेघना जैन ने जैन फिलोस्फी में ग्रेजुऐशन कर रखी है और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। वह जैन फाइनेंशियल एसोएिशन की सीईओ रह चुकी है। मेघना जैन की मां मीनू जैन राजकीय स्कूल पिपली में जेबीटी टीचर है। जबकि उसके बड़ी बहन लब्धी जैन ने एमएससी कर रखी है और छोटे भाई लविश जैन बीसीए कर रहा है।

Advertisement

ये रहे मौजूद

शोभा यात्रा व तिलक समारोह के दौरान मुमुक्षु मेघना जैन की दादी द्रौपदी देवी, पिता भूपेंद्र जैन, मां मीनू जैन, राजेंद्र जैन, दीपिका जैन, महावीर जैन, सुमन जैन, पंकज जैन, नरेश जैन रानियां, हंस राज जैन, हुकम चंद जैन, मोहन लाल जैन, दीवान चंद जैन, शांति स्वरूप जैन के परिवारिक सदस्यों के अलावा फरीदाबाद के एसडीएम जितेंद्र कुमार, ज्योतिषाचार्य डाॅ रूहानी चैधरी, एसएस जैन सभा के प्रधान संदीप जैन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान पंकज सिढाना सहित कई जैन श्रद्वालु मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×