मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बांके बिहारी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

08:00 AM Mar 24, 2025 IST

कैथल, 23 मार्च (हप्र)
प्रताप गेट स्थित श्री लालजी बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्री लालजी महाराज की स्मृति में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लालजी महाराज के वंशज एवं गद्दीनशीन श्री श्री 1008 रोहन बाली अपनी गुरु मां के साथ मंदिर में आए। यहां मंदिर में आकर उन्होंने सबसे पहले नए भक्तों को नाम दान दिया। इसके उपरांत उन्होंने संगत को प्रवचन करते हुए कहा कि हमेशा गुरु द्वारा दिया हुआ नाम दान जपना चाहिए जो गुरु के नाम को नहीं जपता उसे पाप लगता है।
उन्होंने युवाओं को भी कहा कि युवा वर्ग आजकल भटक गया है। वह अकेला रहता है इसलिए नकारात्मक ऊर्जा उनकी बनी रहती है, उनको नकारात्मक ऊर्जा से हटाने के लिए भक्ति ज्ञान देना चाहिए। घर में संस्कार होने चाहिए ताकि उन संस्कारों को प्राप्त होकर वह अच्छी शिक्षा अर्जित कर सके।
भरत शर्मा और सोनू चंचल ने राधा कृष्ण का भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया। इस अवसर पर प्रधान विशम्बर नाथ अरोड़ा, सरपरस्त चंद्र प्रकाश कथूरिया, डॉ. श्याम साहनी, अशोक सतीजा, राम नारायण रावल, विनोद दुआ, धारा वर्मा, अनिल कालड़ा धन सचदेवा, वीरेंद्र बग्गा, गुलशन बठला, रामलाल अरोड़ा, अशोक मिगलानी, मुकेश मिगलानी, सुरेंद्र दुआ, चरणजीत साहनी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement